Redmi Go का 16 जीबी स्टोरेज मॉडल भारत में लॉन्च - Tech Hindi

Tech Hindi

Technology Related Topics, Mobile Review, Mobile Unboxing, Apps,New Phone Updates, Tech News

Ads

Monday, May 27, 2019

Redmi Go का 16 जीबी स्टोरेज मॉडल भारत में लॉन्च

Redmi Go का 16 जीबी स्टोरेज मॉडल भारत में लॉन्च




Redmi Go (16 जीबी वेरिएंट) कीमत, उपलब्धता

रेडमी गो  के 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 4,799 रुपये में बेचा जाएगा। पुराने वेरिएंट की तुलना में स्टोरेज दोगुनी करने के लिए आपको मात्र 300 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। याद रहे कि Redmi Go के 8 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 4,499 रुपये में लॉन्च किया गया था। Redmi India के आधिकारिक ट्वीट के मुताबिक, फोन मी डॉट कॉम, मी होम स्टोर्स और फ्लिपकार्ट पर बिकेगा। Redmi Go के 16 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट को आज से मी होम स्टोर्स में ब्लैक और ब्लू रंग में उपलब्ध करा दिया गया है।

Redmi Go (16 जीबी वेरिएंट) स्पेसिफिकेशन

याद रहे कि Xiaomi ने सबसे पहले रेडमी गो के 8 जीबी वेरिएंट को मार्केट में उतारा था। नए वेरिएंट में दोगुनी स्टोरेज के अलावा कुछ भी अलग नहीं है। यानी दोनों वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन एक जैसे ही हैं।
डुअल-सिम (नैनो) वाला रेडमी गो (Redmi Go) एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर चलता है। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम और एड्रेनो 308 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। नया वेरिएंट 16 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाना संभव है। यूज़र को इस हैंडसेट के साथ गूगल फोटोज़ में अनलिमिटेड स्टोरेज मिलेगी।

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। बैटरी 3,000 एमएएच की है जो 10 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करती है। लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी  सेंसर और एक्सेलेरोमीटर इस फोन का हिस्सा हैं। Redmi Go फोन वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो यूएसी पोर्ट, ब्लूटूथ 4.1 कनेक्टिविटी, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और 4जी वीओएलटीई कनेक्टिविटी से लैस है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। फोन की लंबाई-चौड़ाई 140.4x70.1x8.35 मिलीमीटर और इसका वज़न 137 ग्राम है।

1 comment:

Featured Post

Xiaomi Mi 8 Lite 15000 के अंदर

Xiaomi Mi 2 Lite 15000  के अंदर  आने  वाला है मार्केट में  अगर आप भी फ़ोन के शौकीन है तो आज हम आपके लिए लाये है एक बेहतरीन  मोबाईल का  रिव...