आज से भारत में बिकने को तैयार है Oneplus 7 - Tech Hindi

Tech Hindi

Technology Related Topics, Mobile Review, Mobile Unboxing, Apps,New Phone Updates, Tech News

Ads

Tuesday, June 4, 2019

आज से भारत में बिकने को तैयार है Oneplus 7

आज से भारत में बिकने को तैयार है Oneplus 7, 

हैल्लो.....  दोस्तों
मेरा नाम है Tech SN और आपका स्वागत है हमारे अपने ब्लॉग पर आज हम जानेंगे  वनपल्स 7 के बारे में और जाने क्यों है ये खास
तो  चलिए शुरू करते है |

आज के  ब्लॉग को,




वनप्लस 7 भारत में आज यानी 4 जून को अपनी पहली बिक्री लिए तैयार है. इस स्मार्टफोन की घोषणा 14 मई को वनप्लस 7 प्रो के साथ ही की गई थी. हालांकि, यह स्मार्टफोन वनप्लस 7 प्रो की तरह वर्सिटाइल नहीं है लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जो वनप्लस 6टी का अपग्रेड ढूंढ़ रहे हैं. पिछले वर्जन में कुछ सुधार करने के बाद वनप्लस 7 को कंपनी की तरफ से लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत इसके पहले वर्जन 6टी की तुलना में कम है, जो खरीदारों को खास तौर पर लुभाएगी.



कीमत
वनप्लस 7 दो वेरिएंट्स- 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज के साथ और 8 रैम 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. 6 जीबी वेरिएंट के लिए 32,999 रुपये और 8 जीबी रैम वाले मॉडल के लिए 37,999 रुपये यूजर्स को चुकाने होंगे.




इस स्मार्टफोन की बिक्री 4 जून को दोपहर 12 बजे से शुरू हो  चुकी है   इसे खरीदने के लिए आप Amazon India, वनप्लस इंडिया स्टोर, वनप्लस के पार्टनर स्टोर पर जा सकते हैं.

फीचर्स

Operating System

    • Android v9.0 (Pie)
  • Display
    • 6.41 inches (16.28 cm) bezel-less display with waterdrop notch
    • Gorilla Glass 5 Protection
  • Design
    • Mineral Glass Back
  • Performance
    • Qualcomm Snapdragon 855 Octa core Processor
    • 6 GB RAM
    • 128 GB internal storage, Non-Expandable Memory
  • Camera
    • 48 + 5 MP Dual Rear Cameras
    • 16 MP Front Camera
  • Battery
    • 3700 mAh battery with Dash Charging
  • Connectivity
    • Dual SIM: Nano + Nano with VoLTE support
    • SIM1: Supports 4G, 3G
    • SIM2: Supports 4G, 3G
  • Special Features
    • On-screen Fingerprint Sensor
    • Face Unlock
    • No 3.5 mm headphone jack present






लेट्स अपडेट, मोबाईल रेव्यू  और लोकप्रिय  मोबाइल पर मिलने वाले अपडेट के लिए  Tech Hindi पर फॉलो करें.






No comments:

Post a Comment

Featured Post

Xiaomi Mi 8 Lite 15000 के अंदर

Xiaomi Mi 2 Lite 15000  के अंदर  आने  वाला है मार्केट में  अगर आप भी फ़ोन के शौकीन है तो आज हम आपके लिए लाये है एक बेहतरीन  मोबाईल का  रिव...